Singrauli News : युवक ने कुल्हाड़ी से खुद पर वार कर की आत्महत्या! बरगवां थाना क्षेत्र के पचुआर की घटना - SNEWS MP

Singrauli News : युवक ने कुल्हाड़ी से खुद पर वार कर की आत्महत्या! बरगवां थाना क्षेत्र के पचुआर की घटना

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ी से खुद पर वार कर आत्महत्या का सनसनीखेस मामला सामने आया है। घटना ग्राम पचुआर की बताई जा रही है, जहां एक मानसिक तौर पर विक्षिप्त व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से खुद का गला रेत कर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के विषय में बरगवां थाने में जानकारी देते हुए मृतक के पिता बाबूलाल सिंह गोड़ ने बताया कि उसका 35 वर्षीय लड़का राजकुमार सिंह गोड़ ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। कई बार समझने और खुलवाने का प्रयास करने पर भी जब वह नहीं माना तो आस पड़ोसियों की मदद से उसे दरवाजा खोलने को कहा गया। जब उसने दरवाजा खोला तो उसका गला कटा था जिससे खून बह रहा था और उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी।

वह लड़खड़ाते हुए आंगन में गिर गया। आनन फानन में लोगों द्वारा रक्त के बहाव को रोकते हुए उसे वाहन में डालकर इलाज हेतु बैढन ले जाया गया पर कचनी पहुंचते तक ही राजकुमार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बरगवां थाने में दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी के के पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया एवं मर्ग कायम कर घटनास्थल पहुंचकर विवेचना में जुट गए हैं।

Singrauli News : नाबालिका को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!