Singrauli News : विगत दिनों रेलवे द्वारा सिंगरौली से दिल्ली एवं सिंगरौली से भोपाल की ट्रेनों को गोंदवाली स्टेशन पर चल रहे मेंटीनेंस कार्यों के चलते निरस्त कर दिया गया था। क्षेत्र की जनता के हितों और सुविधाओं तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद डाक्टर राजेश मिश्रा ने इन ट्रेनों को बरगवां स्टेशन तक संचालन के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। सांसद जी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि सिंगरौली जिले का मुख्य स्टेशन वर्तमान में बरगवां ही है,जोकि जिला मुख्यालय बैढ़न से सबसे समीप है।
चूंकि तकनीकी समस्या गोंदवाली स्टेशन पर है और बरगवां तक का रेलवे ट्रैक निर्बाध है, अत: समस्त संचालित ट्रेनों को बरगवां तक तो चलाया ही जा सकता है। आगामी त्योहारों को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन नितांत आवश्यक है । सिंगरौली क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के अन्य स्थानों के हजारों लोग निवासरत है तथा क्षेत्रीय लोगों का भी देश के विभिन्न स्थानों से आगामी त्योहारों पर घर वापसी होगी अतः जन सामान्य की सुविधाओं को देखते हुए इन ट्रेनों का बरगवां स्टेशन तक संचालन बहुत ही सुविधाजनक होगा।
सांसद महोदय ने रेल मंत्री जी से ट्रेन क्रमांक 12165,12166,12167,12168 तथा 11651 एवं 11652 का बरगवां रेलवे स्टेशन तक यथा शीघ्र नियमित संचालन का आग्रह किया है।
Singrauli News : पत्नी के सामने स्वयं गला रेत युवक ने जान देने का किया असफल प्रयास