Singrauli News : लंघाडोल थाना क्षेत्र के रौहाल गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी का शव पहाड़ी पर स्थित पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित रहा। बताया जा रहा है कि रौहाल निवासी किशोरी सोमवार को अपनी मौसी के घर से लौटकर आई थी। शाम के समय माता-पिता जब खेत में काम करने के लिए गये थे, उसी समय वह अचानक गायब हो गई। खेत से वापस लौटे परिजन किशोरी को घर में न पाकर आसपास में तलाश की लेकिन वही नहीं मिली। मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि किशोरी घर से दूर पहाड़ी पर स्थित एक पेड़ पर लटकी हुई है। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। किशोरी के परिजनों का कहना है कि किसी ने मारकर फांसी पर लटका दिया है। परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच पुलिस कर रही है। लंघाडोल थाना पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगा कि लड़की की मौत किस वजह से हुई है?
Singrauli News : सिंगरौली से जबलपुर, भोपाल और दिल्ली को चलने वाली ट्रेनों 30 तक रहेगी निरस्त