Singrauli News : 70 लाख की चोरी के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलौंजी में जिले में अब तक की सबसे बड़ी हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सुराग लगाने में पुलिस को तीन दिन बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी। बेखौफ चोरों ने 4 लाख नकदी व 70 से 80 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट का भी सहारा लिया गया। लेकिन पुलिस अभी भी चोरों का सुराग ढूंढने में असफल रही हैं। रविवार को भी पुलिस चोरों का सुराग ढूंढने में जुटी रही। लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।

पचखोरा के समीपी बिलौंजी निवासी पीड़िता रचना सिंह अपने सास-ससुर के साथ रह रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले ही वह मायके और सास-ससुर बड़ोदरा चले गए थे। घर की रखवाली के लिए रात को एक शख्स सोता था। लेकिन उस दिन वह सोने नहीं गया। इस बीच चोर रात में सामने के दरवाजे से ताला तोड़ते हुए प्रवेश किया और अलमारी में रखी 4 लाख नगदी और 70-80 लाख का सोने चांदी का आभूषण उठा ले गए थे।

कोतवाली पुलिस के गस्त के बीच चोरों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया था। वारदात को सुलझाने सुबह एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा बिलौंजी स्थिति घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम शुक्रवार को दिनभर सुराग तलाशने में जुटी रही। पुलिस ने चोरी घटना स्थल जाने वाले मार्गों पर लगे कैमरों को भी दिनभर खंगालती रही। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।

MP News : शराब के नशे में धुत युवक ट्रेन के पटरी पर लेटा ! पैर कट कर हुआ अलग

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!