Singrauli News : स्पा सेंटर के मैनेजर की हत्या के मामले में घिरी पुलिस! हत्या के पीछे कई अनसुलझे सवाल

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News : अंजली सुधांसु स्पा सेन्टर मैनेजर की हत्या की गुत्थी को कोतवाली पुलिस ने सुलझाने का दावा कर आरोपी को चन्द घंटों में ही गिरफ्तार कर ली। किन्तु जन चर्चाओं के मुताबिक मैनेजर की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस कहीं न कहीं पर्दा डालने और धनाढ्य कथित लोगों को बचाने में लगी है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है। यह तो आरोपी एवं गवाहयान ही बता पाएंगे।

दरअसल पिछले कुछ वर्षो से अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर सुर्खियों में रहा है। स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिलने के बाद पूर्वी एसपी मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर महिला पुलिस ने एक साथ कई स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर और 777 स्पा सेंटर से आधा दर्जन से अधिक लड़कियां और ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति पर मिले थे। इन लड़कियों को असम, नागालैंड, उड़ीसा, कोलकाता और अन्य राज्यों से लाया गया था। इस कार्यवाही के बाद स्पा सेंटरों का कारोबार बंद हो गया था। लेकिन समय के साथ-साथ स्पा सेंटरों का कारोबार फिर जोर पकड़ लिया है। चर्चा है कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा कराया जाता है। पिछले दिनों सुधांसु अंजली स्पा सेन्टर के मैनेजर की निर्मम तरीके से की गई हत्या का खुलासा पुलिस ने जरूर किया और पुलिस ने बताया कि पैसों के लेने-देन के चलते मैनेजर सिकंदर रविदास की हत्या की गई। लेकिन यही से कोतवाली पुलिस की विवेचना पर तरह-तरह सवाल उठने लगे। पुलिस ने यह नही बता पा रही है कि कितने पैसों के लेनदेन का मामला था। इस राज को पुलिस छुपाना चाहती है या फिर किसी और को बचाने में लगी हुई है।

सिकंदर हत्या के अनसुलझे सवाल

नगर के लोगों के बीच ही सिकंदर की हत्या को लेकर तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं और इसको लेकर कई अनसुलझे सवाल भी हैं। जिसका जवाब पुलिस को भी देना पड़ेगा। आरोपी शिवम मिश्रा और मृतक सिंकदर रविदास उस रात किन-किन लोगों से बात की, किसके-किसके साथ घूमे, उस रात स्पा कि लड़कियां किसके-किसके साथ रही और कहा-कहा घूमने गई, शिवम मिश्रा को ऑटो किसने उपलब्ध कराया, आरोपी शिवम को भगाने में किसका हाथ रहा, उस रात स्पा की लड़कियों को कौन ब्लैक स्कॉर्पियों में घूमता रहता जिसकी वजह से शिवम और सिकंदर के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई। कितने रूपए के लेनदेन का मामला रहा, जिससे सिकंदर की हत्या हो गई। जैसे कई अनसुलझे सवाल अभी भी रहस्य बनें हुए हैं। पुलिस को मृतक सिंकदर और आरोपी शिवम मिश्रा का सीडीआर निकालने के बाद ही सभी रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। वही चर्चा है कि इस कारोबार के दलाल होम डिलिवरी करा रहे थे। जिसकी चर्चाएं इन दिनों तहखाने से बाहर आ रही है।

MP News : शराब के नशे में धुत युवक ट्रेन के पटरी पर लेटा ! पैर कट कर हुआ अलग

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!