लंका दहन स्पेशल : आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व के और भी कई देशों में विजयदशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है वही आज के दिन लंका पति रावण का पुतला दहन किया जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ऐसा कहा जाता है कि रावण का मृत शरीर आज भी रैगला के जंगलों के एक गुफा में सुरक्षित हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि रावण का शव आज भी श्रीलंका के रैगला के जंगलों में स्थित एक गुफा में सुरक्षित है. इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि यह 8,000 फ़ुट की ऊंचाई पर है और यहां रावण का शव 17 फ़ुट लंबे ताबूत में रखा गया है. इस ताबूत के नीचे रावण का खज़ाना भी है, जिसकी रखवाली एक भयंकर नाग और कई खूंखार जानवर करते हैं.
हालांकि, वाल्मीकि रामायण के लंका कांड में बताया गया है कि युद्ध के बाद सभी योद्धाओं का दाह संस्कार किया गया था. विभीषण ने रावण का दाह संस्कार श्रीराम के सामने किया था.
भारत में स्थित है एक ऐसा मंदिर जहां रावण की धूमधाम से होती है पूजा! जानिए क्या है पूरा इतिहास