Singrauli News : बैढ़न के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में बीते दिवस गरबा डांडिया महोत्सव का 100 जीरों फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया था। जहां कल दिन गुरूवार की रात उक्त धार्मिक कार्यक्र म मे भोजपुरी अश£ील गाने बजने व डांस करने पर लोगों भारी नाराजगी जाहिर की है और इसकी शिकायत कोतवाली में लिखित तौर पर दी गई है।
आम आदमी पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं अधिवक्ता अन्नु लिगल कंसल्डेंसी एवं रायल राजपूत संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चन्देल ने कोतवाली बैढ़न में अलग-अलग लिखित शिकायत देते हुये आरोप लगाया है कि राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में एनजीओ के द्वारा गरबा नृत्य डांडिया का आयोजन किया गया था। जहां रात में आयोजकों ने आर्केस्ट्रा का रूप देकर भोजपुरी फुहड़ गाने बजाकर नाचने लगे। इस भोजपुरी अश्लील गानों से नगरवासी काफी दुखी एवं शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। संगठनों ने आयोजकों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है। वही आयोजक कर्ता रमेश शाह व अन्य ने उक्त गाने पर माफी मांगी है।
Singrauli News : सूने मकान में 4 लाख कैश समेत 70 लाख की चोरी