सिंगरौली समाचार : सिंगरौली आज पांचवे दिन मिला मृतक विनय केवट का नदी से 400 मीटर दूर शव, 5 दिन पहले बाइक एक्सीडेंट में सोन नदी चितावल पुल के नीचे गिरा था विनय केवट, लगातार विनय केवट का किया जा रहा था सोन नदी में रेस्क्यू, सोन नदी में पानी ज्यादा होने से नहीं हो पा रहा था सही तरीके से रेस्क्यू, शव फूलकर आया ऊपर लगा नदी के किनारे, ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचना, पुल पर रेलिंग ना लगे होने के वजह से सड़क हादसे में पुल के नीचे गिरा था मृतक, गढ़वा थाने के सोन नदी चितावल पुल में हुई थी घटना।
Singrauli News : चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात को किया पार! एक साथी चोर पकड़ाया