Singrauli News : पर्वों के दौरान रेलवे स्टेशनों में टिकट लेने के लिए लंबी कतारें देखने को मिल जाती थीं लेकिन अब ऐसी स्थिति कभी कभार ही देखने को मिलती है। सिंगरौली रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए भी लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है।
यहां पर यूटीएस ऐप से टिकट बुकिंग की सुविधा तो है, पीआरएस मैं ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लग जाने से यात्री राहत महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं, एक ही समय में अधिक यात्रियों के आने पर एटीवीएम फैसिलिटेटर उनकी मदद करता है और किसी भी स्टेशन के अनारक्षित टिकट उनकी मांग व जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। अमूमन सुबह इंटरसिटी के लिए और शाम को सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस व सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस के लिए साधारण टिकटों की बिक्री होती है। इन गाडियों के अधिकांश यात्री स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी के टिकट पर यात्रा करते हैं तो कुछ ही दूर तक जाने वाले यात्रियों के लिए एटीवीएम से टिकट मिल जाते हैं। सिंगरौली से जबलपुर इंटरसिटी के जरिए बरगवां, सरई,खन्ना बंजारी, व्यौहारी, कटनी तक और दूसरी तरफ त्रिवेणी के जरिए करेला, बिल्ली, चोपन, चुनार और पटना एक्सप्रेस से चोपन, रेनूकूट, गढ़वा रोड और गढ़वा के लिए जनरल टिकट आसानी से मिल जाते हैं लेकिन इस मशीन के जरिए कहीं का अनारक्षित दर्जे का टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
कटनी-चोपन पैसेंजर, मेमू चलती तो राहत
जिस प्रकार अनारक्षित टिकटों की बिक्री के लिए एटीवीएम लगाया गया है। उसी प्रकार सिंगरौली से होकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के लिए यह बड़ी सुविधा बन सकता था। सिंगरौली से पूर्व में चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ववत चलाए जाने की मांग की जा रही है ताकि सिंगरौली से लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। एटीवीएम के जरिए निकाले गये टिकट में किसी प्रकार का अंतर नहीं होता है।
क्यूआर कोड से कर सकते हैं पेमेंट
एटीवीएम के जरिए स्वतः टिकट निकाला जा सकता है। उपलब्ध क्यूआर कोड के जरिए टिकट की राशि का भुगतान करके टिकट प्राप्त किया जा सकता है। यदि कोई ऐसा यात्री भी है जो कि ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकता है। उसके लिए एटीवीएम पर मौजूद फैसिलिटेटर हर प्रकार की मदद करेगा और मांग पर टिकट उपलब्ध करायेगा। इस एटीवीएम से उसी प्रकार टिकट निकाला जा सकता है, जिस प्रकार टिकट विंडो से कहीं का भी प्राप्त किया और उपयोग किया जा सकता है।
Singrauli News : शुरू हुआ सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों का परिचालन