Singrauli Spa Center Manager Murdered : अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर के मैनेजर की हत्या, आरोपी धराया

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli Spa Center Manager Murdered

Singrauli Spa Center Manager Murdered : कोतवाली थाना वैढ़न क्षेत्रांर्गत बिलौजी में संचालित अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर एव होटल के मैनेजर सिकंदर की मंगलवार की देर रात तवे से मारकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बैढन कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मंगलवार रात लगभग दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि वे बेलौजी में संचालित अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि मृतक का नाम सिकंदर रविदास है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है। अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर विंध्यनगर रोड का मैनेजर था।

प्राथमिक जांच में पता चला कि इस घटना का आरोपी बिलौंजी के स्पा सेंटर मैनेजर शिवम मिश्रा है। पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, उसके खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया था जो इतना बढ़ा कि आरोपी ने पास पड़े तवे से लेकर मृतक पर जोरदार प्रहार कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने मौके पर लगे सीसीटीवी के रिकॉर्डर को भी साथ उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया जिससे सबूत मिटाया जा सके। लोगों ने बताया कि शिवम मिश्रा विंध्यनगर रोड स्पा सेंटर पर देर रात गाली-गलौज कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना स्पा मालिक को दी तो मालिक ने सिकंदर रवि दास स्पा सेंटर मैनेजर को कॉल किया। इस पर सिकंदर रवि दास शिवम को समझाने लगा और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

इसके बाद शिवम ने तवे से मार-मारकर सिकंदर रवि दास की जान ले ली। बताया गया कि शिवम मिश्रा और मृतक सिकंदर रविदास के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। बीती देर रात्रि की गई हत्या के भौतिक, साइंटिफिक व डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस टीम ने एफ‌एस‌एल, साइबर सेल आदि की मदद लेने के बाद संदिग्ध आरोपी शिवम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संभवतः पुलिस अधीकारी गुरूवार को मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस ने स्पा एवं आसपास के सीसी टीवी कैमरा फुटेज को भी खंगाला है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार भारी पुलिस बल, एफएसएल की टीम के साथ सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे।

Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र में स्पा मैनेजर की हत्या से सनसनी, संदिग्धों से पूछताछ जारी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!