Singrauli News : प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत सिंगरौली पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम

Mahima Gupta
3 Min Read

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता द्वारा शासकीय आईटीआई कॉलेज पचोर में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र – छात्राओ को समाज में फैली कुरितियां दहेज, लिंग भेद, अशिक्षा, असंवेदनशिलता, भ्रूण हत्या, रूढ़िवादिता आदि विषयों एवं महिलाओं के लिए सम्मान व सुरक्षा में योगदान देने एवं अपनी भूमिका अदा करने के बारे में समझाया गया। साथ ही यातायात नियमों के बारे में भी बताया गया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल की मंशानुसार, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना यातायात द्वारा विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” के तहत शासकीय आईटीआई कॉलेज पचोर में आयोजित किया गया जागरुकता अभियान।

कॉलेज में उपस्थित बालक बालिकाओ को समाज में फैली कुरितियां दहेज तथा लिंग भेद, अशिक्षा, असंवेदनशिलता, भ्रूण हत्या, रूढ़िवादिता आदि विषयों पर बालक बालिकाओं से विस्तृत चर्चा कर उन्हें समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने एवं शिक्षा के माध्यम से सजग रहने की समझाईश दी गई। साथ ही बताया गया कि विकसित एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु महिला का सम्मान पुरूषों की सहभागिता से ही किया जा सकता है। महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये लड़को व पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया एवं उन्हें पूर्वाग्रह से मुक्त होकर संवेदनशील होकर सकारात्मक व्यवहार करने के बारे में बताया गया

साथ ही यातायात नियमों के बारे में बताया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 400 छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों संबधित जानकारी दी गई साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाने हेतु बताया गया, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाने हेतु बताया गया, वाहनों को निर्धारित गतिसीमा से अधिक न चलायें, शराब पीकर वाहन को न चलायें, यातायात नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई गई।

गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना की दि जानकारी

उक्त योजना के तहत संकड दुर्घटनाओनाओ में गंभीर घायल व्यक्तिओ को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 5000/-रूपये पुरूस्कार एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाने का प्रवाधान है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी यातायात एंव प्रार्चाय, अध्यापक, यातायात पुलिस की टीम व साथ में महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली से उपनिरी.प्रीति साकेत, आर. धनंजय यादव उपस्थित रहे।

Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र में स्पा मैनेजर की हत्या से सनसनी, संदिग्धों से पूछताछ जारी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!