Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र में स्पा मैनेजर की हत्या से सनसनी, संदिग्धों से पूछताछ जारी

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बुधवार की मध्य रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में बैढ़न के बिलौंजी इलाके में संचालित अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर एवं होटल्स के मैनेजर की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद तरह तरह की चर्चाओं का दौर चल पड़ा है।
जारी है पूछताछ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला व पुरुषों के लिए संचालित अंजलि सुधांशु थाई स्पा सेंटर व होटल्स के मैनेजर सिकंदर की हत्या इस संस्थान के भीतर कर दी गई। बीती देर रात्रि की गई हत्या के भौतिक, साइंटिफिक व डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस टीम ने एफ‌एस‌एल, साइबर सेल आदि की मदद ली है। पुलिस ने स्पा एवं आसपास के सीसी टीवी कैमरा फुटेज को भी खंगाला है। वहाँ के स्टाफ, संबंधित लोगों व आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार भारी पुलिस बल, एफएसएल की टीम के साथ सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल फरार आरोपियों तक पहुंचने की योजना पर पुलिस काम कर रही है।

इनका कहना है

इस घटना के संबंध में एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या कांड के आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उनका कहना है कि “स्पा मैनेजर के हत्या के मामले में संदेहियों को राउंड अप किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण से जल्द ही पर्दा हट जाएगा।” Addl. S.p. Shiv kr.verma said.

Singrauli News : भूमि नामांतरण का दस्तावेज तैयार करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार,कम्प्यूटर ऑपरेटर भी धराया

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!