Singrauli News : पुलिस मुख्यालय भोपाल की मंशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में महिला थाना द्वारा विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़हरा में नुक्कड़ नाटक कर किया जागरुक।
विद्यालय में उपस्थित बालक/बालिकाओ को समाज में फैली कुरितियां दहेज तथा लिंग भेद, अशिक्षा, असंवेदनशिलता, भ्रूण हत्या, रूढ़िवादिता आदि विषयों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा बालक बालिकाओं से विस्तृत चर्चा कर उन्हें समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने एवं शिक्षा के माध्यम से सजग रहने की समझाईश दी गई। साथ ही बताया गया कि विकसित एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु महिला का सम्मान पुरूषों की सहभागिता से ही किया जा सकता है। महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये लड़को व पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया एवं उन्हें पूर्वाग्रह से मुक्त होकर संवेदनशील होकर सकारात्मक व्यवहार करने के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका शर्मा, प्र.आर. रानी पटेल, रानी सिंह, बेला कली, प्र.आर. योगेन्द्र मिश्रा, रवि सिंह उपस्थित रहे।