Singrauli News : जिले मे एक संप्ताह से चल रहे नशामुक्ति अभियान का आज समापन समारोह जरहा में सिंगदेव महिला किसान उत्पादक प्रड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के प्रांगण में किया गया विदित हो कि माहत्मा गॉधी जी के जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिले में मद्य निषेध सप्ताह कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी के देख रेख में सामाजिक न्याया एवं दिव्यांग जन शासक्तिकरण विभाग द्वारा अभियान को चलाया गया यह अभियान सभी विद्यालयों कालेजो के छात्र छात्राओं के द्वारा भी स्लोगन, निबंध के माध्यम से नशामुक्ति के लिए आम जन मानस को प्रेरित किया गया तथा रैलियो के माध्यम से भी आम जन मानस को प्रेरित किया गया ।
जिसका समापन आज विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जरहा में भी किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री राधा सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधान सभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम के अध्यक्षता में तथा सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, सहित पंच सरपंच, आजीविका मिशन की महिलाएं उपस्थित रही।