Singrauli News : बुधवार शाम सिंगर ज्योति माही एवं उजाला विश्वकर्मा द्वारा भव्य जागरण का होगा आयोजन

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली जिले के मोरवा वार्ड क्रमांक 5 आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति नवरात्रि पावन पर्व पर 9 अक्टूबर सप्तमी को विशाल देवी जागरण वाराणसी से आए हुए कलाकार उजाला विश्वकर्मा एवं ज्योति माही के द्वारा किया जाएगा एवं 10 अक्टूबर अष्टमी को गरवा एवं डांडिया का प्रोग्राम जबलपुर एवं गुजरात से आए हुए कलाकारों द्वारा किया जाएगा। 11 अक्टूबर नवमी को 108 कन्या भोज एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं रात में पुनः गरबा डांडिया का आयोजन किया जाएगा। 12 अक्टूबर दशमी को विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के द्वारा आयोजन को लेकर बड़े एवं खूबसूरत पंडाल सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं। क्षेत्र में बेहतर आयोजन को लेकर आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर का एक अलग पहचान है नवरात्र के शुरू दिन से ही मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर माता रानी एवं भगवान शिव तथा पंचमुखी हनुमान जी का पूजा अर्चना करते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर में आकर जो भी भक्त माथा टेकता हैं माता रानी उनकी मन्नतों को पूरी करती हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के समस्त लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

यही वजह रही है कि इतने बड़े-बड़े आयोजन को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं सिंगर ज्योति माही एवं उजाला विश्वकर्मा के द्वारा माता रानी के सभी भक्तों से अपील किया गया है कि 9 अक्टूबर 10 अक्टूबर 11 अक्टूबर को बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

 

Singrauli News : 24 घंटे के बाद भी विनय का नही लगा सुराग! राह चलते बाईक सवार ने मारा था टक्कर

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!