Singrauli News : एनसीएल कोयला श्रमिक सभा (HMS) द्वारा एनसीएल परिजनों को सौंपा गया 21 सूत्रीय मांग पत्र - SNEWS MP

Singrauli News : एनसीएल कोयला श्रमिक सभा (HMS) द्वारा एनसीएल परिजनों को सौंपा गया 21 सूत्रीय मांग पत्र

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News :

Singrauli News : एनसीएल मुख्यालय समेत झिंगुरदा, दुद्धीचुआ, जयंत, निगाही, अमलोरी, गोरबी बीना, ककरी, खड़िया, कृष्णशीला परियोजना के जीएम आफिस के सामने कोयला श्रमिक सभा( HMS) द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर संगठन के पदाधिकारियों ने बिंदुवार 21 सूत्रीय मांग पत्र का वाचन कर एनसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

मांग पत्र में परियोजनाओं के आवासीय इलाकों में पार्क, स्टेडियम की व्यवस्था समेत कॉलोनी में नाली, कूड़े से निजात दिलाने एवं सेम काम सेम पेमेंट दिए जाने व प्रमोशन प्रक्रिया को सही तरीके से लागू किया जाने व आवास आवंटन सहित कई अन्य मांगों को लेकर HMS ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने एनसीएल के रीति नीति को लेकर असंतुष्ट दिखे एवं और जम कर नारे बाजी कर मांग पत्र सौंपा व एक हप्ते के अंदर वार्ता कर समेस्या का निदान करने का मांग की।

दुधीचुआ परियोजना के जीएम आफिस के सामने कोयला श्रमिक सभा (HMS) के सीएसपी उपाध्याय, अध्यक्ष दुधीचुआ, राजीव कुमार सिंह, मोहित सचिव एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष संत कुमार मार्को के साथ साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Singrauli News : यातायात अवरुद्ध करने वाले 6 वाहनों पर की गई कार्यवाही

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!