Singrauli News : चितरंगी क्षेत्र के बगदरा के पास ग्राम लेतपुरवा में शनिवार की दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लेतपुरवा निवासी गुड्डी उर्फ आशा देवी पत्नी जग्गी पैकरा उम्र 3 5वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला घर के पास काम कर रही थी कि अचानक बादलों में गरज-चमक होने लगी।
तड़तड़ाहट के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। लोगों ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाने के बाद महिला के परिजनों से वाहन की व्यवस्था करने और शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी पहुंचाने के लिए आदेशित कर चल पड़ी।
गरीब परिजन गाड़ी की व्यवस्था नहीं कर सके। जिसके कारण शव को पीएम के लिए चितरंगी नहीं लाया जा सका है। एक शव वाहन सीएचसी वितरंगी में है, जो कहीं गया हुआ था, जो शाम से पहले आने वाला नहीं था। बताया गया कि रविवार को शव वाहन जायेगा, तब शव का पोस्टमार्टम होगा, क्योंकि संध्या अथवा रात में सीएचसी में पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है.