तो इस वजह से प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला, जानें 5 रहस्यमई कारण 

सिंगरौली जिला, मध्य प्रदेश का 50वाँ जिला है।

सिंगरौली जिले को 24 मई 2008 को सीधी जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया। 

सिंगरौली जिला सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

वैसे तो सिंगरौली जिला घने जंगल, नदियां, प्राकृतिक सौंदर्यता, कोयला और कंपनियों की वजह से प्रसिद्ध है।

 लेकिन इसके अलावा भी 5 ऐसे कारण है जिसकी वजह से सिंगरौली जिला पुर दुनिया में प्रसिद्ध है।

सिंगरौली जिले में बड़े पैमाने में कोयला का खनन किया जाता है, इसलिए सिंगरौली जिले को ऊर्जाधानी के नाम से भी जाना जाता है।

 कोयला खनन 

सिंगरौली जिले में NTPC, रिलायंस पावर, अदानी जैसे बड़े-बड़े थर्मल पावर प्लांट है जिसकी वजह से सिंगरौली जिला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

थर्मल पावर प्लांट्स 

यहां पर कई प्रकार के उद्योगों की स्थापना की गई है जिसकी वजह से सिंगरौली जिला एक औद्योगिक हब बनचुका है। 

औद्योगिक  हब

सिंगरौली जिला, घने जंगल, चंचल नदिया और खूबसूरत पहाड़ों के बीच स्थित है जो प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है।

प्राकृतिक सौंदर्यता

सिंगरौली जिले में हजारों ऐसी कंपनियां है जहां पर लोगों को रोजगार प्राप्त हो जाता है यहां पर विदेशो से भी लोग रोजगार के लिए आते हैं।

रोजगार

इसके अलावा सिंगरौली जिले में भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट (विंध्यांचल ताप विद्युत षड्यंत्र) स्थितहै।