रीवा बेहद ही खूबसूरत जगह है यहां घूमने के लिए कई रोमांचक जगह है मौजूद है.
रीवा के पास एक सुंदर सा हिल स्टेशन भी है जहां टूरिस्टों की ताता लगी रहती है.
रीवा के पास ही पंचमढ़ी हिल स्टेशन है यह काफी पुराना हिल स्टेशन है.
पंचमढ़ी हिल स्टेशन पर कई लुभावने दृश्य है जो टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है.
पचमढ़ी हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा हिल स्टेशन है.
रीवा से पचमढ़ी हिल स्टेशन की दूरी 514 किलोमीटर है.