ये हैं भारत का सबसे महंगा चावल,क़ीमत जानकर हो जाएंगे हक्के-बक्के

क्या आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा चावल कौन सा हैं.

अगर नहीं जानते है तो आज आपको बताएंगे 

भारत का सबसे महंगा चावल 'काला चावल' हैं. 

इसकी कीमत 300 रुपये प्रति किलो के आसपास होती है। 

काला चावल को हसावी चावल (Hesawi Rice) के नाम से भी जाना जाता है.

सबसे पहले काला चावल की खेती चीन में हुई थी.  

वही भारत में सबसे पहले इसकी खेती असम और मणिपुर शुरू हुई थी.

कम उपज और मांग ज्यादा होने की वजह से काला चावल इतना महंगा बिकता हैं. 

ये है हिंदुस्तान का सबसे महंगा फल