Weather Forecast : उत्तराखंड सहमा… तेज बारिश में नदियां उफनीं, सड़कें तबाह, 6 हजार श्रद्धालु फंसे

snewsmp.com
4 Min Read

Weather Forecast : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 13 में से 9 जिलों में रविवार को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। हुआ भी वही। तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। कई रास्ते भूस्खलन तो कुछ बह जाने के कारण बंद हो गए। चार धाम यात्रा रोक दी गई है। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंसे हैं। ऋषिकेश एआरटीओ मोहित कोठारी के मुताबिक पहाड़ों पर मौसम बहुत खराब है, इसलिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 600 श्रद्धालु फंस गए हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने हरिद्वार से आगे जाने पर रोक लगा दी है। गंगोत्री और यमुनोत्री जा रहे 480 यात्रियों को भद्रकोली चेकपोस्ट पर रोका है। चार दिन से जारी बारिश के चलते गंगा, अलकनंदा, भागीरथी, सारदा, मंदाकिनी और कोसी नदी खतरे के निशान पर बह रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य में अब कोटे से 7% ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार एक जून से अब तक उतराखंड में 276.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य कोटा 259 मिमी है। पूरे मानसून के सीजन में उत्तराखंड में 1162.2 मिमी औसत बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है।

आगे क्याः 8-9 जुलाई को भी अलर्ट

मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 8 और 9 जुलाई को भी चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकने से धाम तक जाने वाला रास्ता बंद

  • जोशीमठः अलकनंदा नदी उफनी। सोनप्रयाग के पास भूस्खलन रास्ता बंद।
  • बद्रीनाथः पांडुकेश्वर के पास भूस्खलन। बिजली, फोन नेटवर्क ठप। करीब 2 हजार यात्री जोशीमठ में फंसे।
  • गौरीकुंडः रुद्रप्रयाग में डोलिया देवी के पास भूस्खलन। रास्ता बंद। केदारनाथ जा रहे 3 हजार यात्री फंसे।
  • नैनीतालः रामनगर को रानीखेत से जोड़ने वाला पुल बह गया।
  • हल्द्वानीः अल्मोड़ा व टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पर भूस्खलन।

MP में यलो अलर्ट जारी

मप्र… आज पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट मौसम केंद्र भोपाल द्वारा रविवार को जारी किए गए पूर्वानुमान में सोमवार को प्रदेश भर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल के 5 जिलों में 80 से 140 प्रतिशत तक अधिक बारिश हो चुकी है।

बिना बिजली के 105 गांवों की 132 महिलाओं ने रोशन कर दिए 6600 घर, लोग समझने लगे हैं इंजीनियर

IND vs ZIM : 24 घंटे में ही हिसाब बराबर,भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया

NEET-UG पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट में सुनी जाएंगी 38 याचिकाएं

Petrol Diesel Rate 7 July : भारत से गरीब देश में 3 रुपये से भी कम में मिल रहा है पेट्रोल, यहां जानिए मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत में चल रहे पेट्रोल का ताजा रेट 

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.