Vindhya Expressway : बजट में सिंगरौली को मिली एक्सप्रेसवे की सौगात, 240 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सिंगरौली से भोपाल के बीच 676 KM लंबा एक्सप्रेस-वे

Vindhya Expressway  : आज मध्य प्रदेश में 2024- 25 का बजट पेश किया गया वहीं बजट की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू की गई, मध्य प्रदेश बजट 2024 -25 में आगामी 5 वर्षों में 6 एक्सप्रेसवे का निर्माण करने का प्रावधान किया गया है,विंध्य क्षेत्र में विंध्य एक्सप्रेसवे जिसकी लंबाई 676 किलोमीटर होगी का निर्माण किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) आज यानी 3 जुलाई को अपना  पहला पूर्ण बजट विधानसभा (Madhya Pradesh Budget 2024) में पेश किया. इस बार 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. सरकार ने 2024-25 के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है.

सिंगरौली को मिली एक्सप्रेसवे की सौगात

मध्य प्रदेशकी मोहन सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया जिसमें आगामी 5 वर्षों में प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा जिसमें से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस -वे, 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ के कार्य प्रस्तावित किया गया है।

इन शहरों को जोड़ेगा विंध्य एक्सप्रेस -वे

विंध्यवासियों को बजट 2024 में मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है आप सभी को बता दे की विंध्य एक्सप्रेस -वे एमपी से गुजरने वाला चौथा एक्सप्रेस-वे भोपाल और सिंगरौली के बीच प्रस्तावित है. यह एक्सप्रेस-वे भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी से होते हुए सिंगरौली को कनेक्ट करेगा. 676 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल बेल्ट डेवलेप किया जाएगा. इससे उद्योग और कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई गई है.

सिंगरौली वासियों को भोपाल के लिए आवाजाही हो जाएगी आसान

एक्सप्रेस-वे बनने के बाद राजधानी भोपाल और सिंगरौली के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी. एक्सप्रेस-वे की घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि विंध्य एक्सप्रेस वे क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए काफी अहम साबित होगा. इस एक्सप्रेस वे के जरिए भोपाल और सिंगरौली सहित राज्य के कई जिले और भी जुड़ेंगे. यह एक्सप्रेस वे जिस इलाके से गुजरेगा वहां उद्योग और कृषि के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

ये खबरें भी पढ़े : 

लाडली बहना योजना : बजट में प्रदेश के 1.29 करोड़ लाडली बहनों को तोहफा,14वीं किस्त पर आ गया बड़ा अपडेट 

MP Budget 2024 :  विंध्य को मिली रफ्तार, भोपाल से सिंगरौली तक 676 KM लंबा बनेगा एक्सप्रेस -वे

MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश के पशुपालकों के लिए खुशखबरी, बजट में किया गया 590 करोड़ रुपए का प्रावधान

MP Budget 2024 Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश बजट में मध्य प्रदेश के लाडली बहनों की चमकी किस्मत, बहनों के लिए खुल गया बड़ा खजाना 

MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश बजट में युवाओं के लिए लिया गया बड़ा फैसला पुलिस विभाग में होगी 7500 नई भर्तियां

Leave a Comment