राष्ट्रीय स्तर की एक नामचीन राजनीतिक पार्टी की महिला विंग की भोपाल में आयोजित बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। जिसमें सिंगरौली की एक महिला नेत्री आरोप लगा रही हैं कि उनकी ही पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की नेत्री ने उन्हें जूते मारने की धमकी भरी सभा में दी। जिससे सिंगरौली की महिला नेत्री भी राष्ट्रीय नेत्री की असभ्य बातों से भड़क कर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना दी।
मामला यहीं नहीं थमा और सभा के बाद तू-तू-मैं-मैं हाल के बाहर भी हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में आयोजित सभा दौरान उक्त राजनीतिक पार्टी की महिला विंग की पदाधिकारियों के नाम की जब घोषणा हो रही थी तो सिंगरौली की नेत्री के नाम की घोषणा ही नहीं की गई, जिससे वह सभा के बीच में ही खड़ी होकर अपना नाम न पुकारे जाने पर अपनी बात रखने लगीं। जिस पर उन्हें राष्ट्रीय नेत्री ने चुपचाप बैठ जाने को कहा, लेकिन सिंगरौली की नेत्री बोलीं कि आज नहीं बोलूंगी तो कब बोलूंगी? इस पार्टी में वर्षों से कार्य करते-करते जूते-चप्पल घिस गए और आज जब मौका आया तो उपेक्षा की जा रही है। ऐसी बातें सुनकर राष्ट्रीय नेत्री ने कहाकि चुपचाप बैठ जाओ वर्ना मैं जूते भी मारती हूँ। फिर क्या था सिंगरौली की भी महिला नेत्री भड़क उठीं और बोली, जूते मारकर तो दिखाओ मैं खान कर गाड़ दूंगी।