UP Crime News: पहले प्यार, फिर शादी की बात और बाद में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ किया ऐसा काम कि पहुंचा जेल - SNEWS MP

UP Crime News: पहले प्यार, फिर शादी की बात और बाद में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ किया ऐसा काम कि पहुंचा जेल

thegyan392@gmail.com
3 Min Read
UP Crime News

UP Crime News:22 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की उरई पुलिस ने झांसी-कानपुर हाईवे पर लड़की का शव बरामद किया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हुआ यूं कि कुछ दिन पहले झांसी-कानपुर हाईवे पर बीकॉम की छात्रा का शव मिला था। ऐसे में बांदा पुलिस ने लापता छात्रा सोनाली के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कल्याणपुर निवासी शेखर शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा की मौत प्रयागराज में हुई थी, इसके बाद शेखर ने लड़की के शव को अपनी कार में ले जाकर जालौन जिले में फेंक दिया. वहीं लड़की बांदा की रहने वाली थी तो वहां उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. ऐसे में पुलिस ने बताया कि छात्रा सोनाली चंदेल की गुमशुदगी की कहानी तीन जिलों से जुड़ी हुई है. पुलिस ने बताया कि छात्रा सोनाली प्रयागराज में रहकर बैंकिंग की तैयारी कर रही थी.

 22 अक्तूबर को मिला युवती का शव

जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर को वह प्रयागराज जाने के लिए बस स्टॉप की ओर घर से निकली थी, लेकिन चार दिन बाद 22 अक्टूबर को उसका शव जालौन जिले के उरई में बरामद हुआ। शव की पहचान न होने के कारण 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम किया गया, और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

हालांकि, 10 नवंबर को सोनाली के पिता ने बांदा पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिससे जांच में तेजी आई। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर की सीडीआर का विश्लेषण किया, जिसमें कानपुर के कल्याणपुर निवासी शेखर शुक्ला से बातचीत के सबूत मिले। शेखर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने खुलासा किया कि सोनाली ने उसे फोन करके प्रयागराज बुलाने की कोशिश की थी। शेखर के मना करने पर सोनाली ने खुदकुशी की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस अब गहराई से जांच कर रही है, लेकिन सोनाली की मौत की असल वजह अब भी रहस्य बनी हुई है।

शादी के लिए दबाव बना रही थी लड़की

शेखर ने बताया कि युवती की धमकी से वो से डर कर प्रयागराज चला गया, लेकिन जब वह उसके रूम में पहुंचा तो सोनाली का शव फंदे से लटका हुआ था. फंसने के डर की वजह से शेखन ने युवती का शव फंदे से उतारकर कार में डाला और करीब 300 किमी दूर झांसी-कानपुर हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. शेखर ने पुलिस को बताया कि युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. ऐसे में युवक ने उससे मिलना और बात करना कम कर दिया था, इस बात से नाराज हो कर सोनाली उसे मरने की धमकी दे रही थी।

ये भी पढ़े-

Singrauli News : सिंगरौली के ब्लैक डायमंड पर राजधानी की नजर! एक शक्स ने मोरवा में डाला डेरा, चर्चाएं शुरू

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!