Two-Seater Plane Crashes in Guna : मध्य प्रदेश के गुना में आसमान में उड़ते उड़ते अचानक टू-सीटर विमान जमीन पर धड़ाम से गिर गया. बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
गुना में टू-सीटर प्लेन क्रैश
मध्य प्रदेश के गुना में परीक्षण के दौरान टू-सीटर विमान क्रैश हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक विमान को परीक्षण के लिए दो पायलट उड़ान पर लेकर निकले थे। वही इस हादसे में हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए। विमान क्रैश होने की खबर लगते ही कैंट पुलिस व अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
परीक्षण के दौरान हुआ हादसा
रविवार को एक टू-सीटर विमान को लेकर दो पायलट प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहे थे तभी अचानक 40 मिनट हवा में उड़ने के बाद विमान जमीन पर नीचे आ गया जिसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह विमान शा-शिब अकादमी का है, जिसे दो पायलट परीक्षण उड़ान के लिए लेकर निकले थे।
इंजन फेल होने की वजह से हुआ हादसा
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंजन फेल होने की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, फिलहाल मुख्य रूप से कारण का पता नहीं चल पाया है वही मौके पर फ्लाइंग अकादमी के स्टाफ पहुंच चुके हैं. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फ्लाइंग अकादमी का स्टाफ भी घटनास्थल पर मौजूद है।