MP Crime News : उज्जैन में एक बदमाश ने दिनदहाड़े सड़क पर बने फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म किया। शर्मसार करने वाली बात यह है कि एक तमाशबीन इस घटना का वीडियो बनाता रहा और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना के एक दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की तलाश जारी है। दरिंदगी कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयला फाटक जैसे शहर के व्यस्ततम मुख्य सड़क पर हुई। इसी सड़क पर चरक अस्पताल, पेट्रोल पंप है और इसी सड़क पर शराब की दुकान भी है।
कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के आसपास रहने वाली 45 वर्षीय महिला कचरा और अटाला बीनने का काम करती है।
सियासत गर्माई, कांग्रेस बोली- धर्मनगरी शर्मसार
इधर, मामले में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। वहशी दरिंदे ने किया भिक्षुक महिला से खुलेआम दुष्कर्म। वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून व्यवस्था के माथे पर ही लगा है। इधर, पुलिस जांच में जुट गई है।