हमलावर ने ट्रम्प पर गोली लगभग 120 मीटर की दूरी पर एक यार्ड की छत से मारी थी। स्नाइपर ने बिना पल गंवाए 20 साल के थॉमस मैथ्यू को ढेर हमलावर युवक कर दिया। हमलावर की गोली से अपनी बेटी को बचाते हुए 50 साल के शख्स कोरी कॉम्परीरेटर की मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं। एफबीआई ने ट्रम्प पर हमले को हत्या की साजिश बताया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, अमेरिका में इस प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- रैली के बीच में सिक्योरिटी वालों ने जैसे ही पीछे खड़े कुछ लोगों को बैठाया, , तभी गोलियां चलने लगीं
ट्रम्प की रैली में आई रिपब्लिकन पार्टी की कि बीधल पार्क के पास के यार्ड की छत समर्थक लीजा थॉमस ने बताया पर संदिग्ध युवक को देखा था। सिक्योरिटी वालों को भी बताया लेकिन किसी ने नहीं सुना। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी एडम के अनुसार सिक्योरिटी ने लोगों की तलाशी भी नहीं ली। ये भी सवालः जब ट्रम्प भाषण दे रहे थे तभी सिक्योरिटी के कुछ लोग आए और ट्रम्प व हमलावर के बीच की पंक्ति के लोगों को संदिग्ध रूप से हटाने लगे। अमेरिका में रैली के दौरान सिक्योरिटी वाले भाषण शुरू होने के बाद ऐसा नहीं करते। इसे अमेरिकी सिक्योरिटी की एसओपी माना जाता है।
पार्क की जांच नहीं
हमलावर थॉमस मैथ्यू लगभग तीन फीट लंबी एआर-15 राइफल को किट समेत लेकर सामने की छत पर कैसे पोजीशन ले पाया। सीक्रेट सर्विस ने पार्क की जांच नहीं की। हमलावर ने 12 गोलियां दागीं यानी उसके पास गोलियों का पूरा जखीरा था। हमलावर की कार से दो और घर से एक एक्सप्लोसिव बरामद हुआ है।
आउटडोर रैली के बाद भी 360 डिग्री जांच नहीं
अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसियां आउटडोर रैलियों में मंच की 360 डिग्री जांच करती है। लेकिन इस बार ट्रम्प के बाईं ओर की बिल्डिंग की जांच ही नहीं की गई। जबकि उनकी छत से ट्रम्प सीधे फायरिंग की रेंज में थे.
राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा, फिर भी सेंध
ट्रम्प को राष्ट्रपति के बराबर सिक्योरिटी हासिल है। यानी किसी भी आउटडोर रैली में उन्हें कम से कम 250 लोगों का सिक्योरिटी कवर मिलता है। रैली में कितने सिक्योरिटी वाले थे। जांच एजें सियों ने संख्या नहीं बताई है। केवल ये बताया कि चार टीमें थीं।
असॉल्ट टीम का ताना-बाना बिगडा
हमले के बाद असॉल्ट टीम (सुरक्षा) इतनी हड़बड़ा गई कि समझ नहीं आ रहा था क्या करे? जब ट्रम्प को मंच से सिक्योरिटी कार में ले जाया जा रहा था, तब लेडी अफसर अपनी रिवॉल्वर और चश्मा संभालती दिखाई दीं
Singrauli News : जिला परिवहन अधिकारी की बड़ी करवाई,बिना परमिट के चल रहे नौ ट्रक समेत एक ऑटो वाहन जप्त