Guna News : फोरलेन हाईवे पर आग का गोला बना ट्रक, मचा हड़ंकप

Mahima Gupta
1 Min Read
Guna News

Guna News : गुना जिला में चाचौड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-46 पर स्थित ग्राम खेजराकला रानी के पास आज दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक में आग लगने से हडक़ंप मच गया। आग लगने से ट्रक के केबिन में रखा हुआ सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में यह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना मां पीतांबरा होटल के पास हुई, जो फोरलेन हाइवे के किनारे स्थित है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चाचौड़ा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयासों के बाद आग को बुझाया, जिससे ट्रक और उसके आसपास के क्षेत्र को अधिक नुकसान होने से बचाया जा सका। आगजनी की घटना के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि ट्रक के चालक और अन्य कोई व्यक्ति घटना के समय घायल नहीं हुआ। आग लगने के बाद, घटना स्थल पर डायल-100 और पुलिस की टीम भी पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।

Jaipur LPG Tanker Blast : जयपुर में LPG टैंकर और ट्रक में टक्कर, टैंकर ब्लास्ट, 11 जिंदा जले

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!