Saurya Airlines plane crash : नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में टोटल 19 लोग सवार थे जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है. रनवे से फिसलने की वजह से विमान क्रैश हुआ है.
नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है।
काठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तथा सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विमान क्रैश के बाद विमान चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर विमान को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
विमान में 19 लोग थे सवार
नेपाल के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। वहीं बताया जा रहा है कि इस विमान में 19 लोकसभा होकर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा जा रहे थे तभी रनवे से फिसल कर कुछ दूर जाकर प्लेन क्रैश हो गया. जब आसपास के लोगों ने धुंआ उठते देखा तो सभी लोग बचाने के लिए टूट पड़े फिलहाल पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।