Singrauli News : नवरात्रि के पहले ही दिन सीधी स्थित तुर्रा धाम मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी। धाम में स्थित मां पार्वती की मूर्ती को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। मंदिर जंगल के बीचोबीच स्थित है और यह वन विभाग के दायरे में आता है। घटना की जानकारी वन विभाग समेत पुलिस विभाग को दे दी गई। जिसके बाद आज मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है, लेकिन इसमें चौकाने वाली बात सामने आई है। इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड सिंगरौली स्थित आदित्य बिरला ग्रुप के अमिलिया कोल माइन का जीएम सिक्योरिटी दीपक सिंह था। जिसने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और लोगों के बीच यह अफवाह फैला दी की मंदिर में चोरी हो गई है।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 204/24 धारा 298, 299, 324(5), 331(3), 305(डी) बीएनएस के तहत आरोपी दीपक सिंह उम्र 51 वर्ष समेत अमित सिंह सिसोदिया उम्र 36 वर्ष, प्रदीप साहू उम्र 37 वर्ष एवं रामजी साहू उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। वही उनके पास से चोरी गई मूर्तियां बरामद कर ली है।
Singrauli News : सिंगरौली जिले के 133401 लाख किसानों के खाते में आया PM किसान योजना की 18वीं क़िस्त