Singrauli News : गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी, एनसीएल श्री बी. साईराम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उन्होने परेड का निरीक्षण किया व कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
अपने उद्बोधन में सीएमडी, एनसीएल श्री बी. साईराम ने कहा कि एनसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने सतत पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा व सिंगरौली परिक्षेत्र के विकास की दिशा में एनसीएल द्वारा किए जा रहे अभिनव कार्यों को विस्तार से रखा। साथ ही उन्होंने कंपनी की स्वर्णिम विकास यात्रा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एनसीएल श्रमवीरों को साधुवाद दिया। इसके अतिरिक्त श्री साईराम ने कहा कि एनसीएल देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता हेतु “कंज्यूमर फ़र्स्ट” की प्राथमिकता के साथ ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त कोला उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होने बताया कि एनसीएल ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में “हर घर तिरंगा’ अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
केंद्रीय स्तरीय इस कार्यक्रम में एनसीएल से निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवम् योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल, श्री रविन्द्र प्रसाद, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्यगण, सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री अरुण कुमार दुबे, केएसएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा, मुख्यालय के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं भारी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।
केन्द्रीय कार्यक्रम के पूर्व एनसीएल मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार ने मुख्यालय के पंजरेह भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर 78वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होने कंपनी के सभी कर्मियों एवं हितधारकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होनें एनसीएल के देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में योगदान, कर्मचारी कल्याण व स्थानीय क्षेत्र के समावेशी विकास की दिशा में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीएल हर हितग्राही के विकास की सोच के साथ सामुदायिक विकास के नए आयाम गढ़ रही है।
78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम के दौरान विद्यालयीन बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दीं। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीएल कर्मियों के मेधावी बच्चों व उनके माता-पिता/अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों, शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देने वाले व परेड का संचालन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए.
Crime News : अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म कर दरिंदों ने पत्थर से चेहरा को कुचल कर मार डाला