Singrauli News : सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी (Khutar Chowki) अंतर्गत गढ़हरा दक्षिण टोला (Garhhara South Tola) में एक नाबालिग द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की गढ़हरा गांव के दक्षिण टोला में एक कोल परिवार की नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 10 से 12 वर्ष है उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शव को पीएम के लिए भेज गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची तहसीलदार ने चाइल्ड केयर यूनिट को भी बुलवाकर जांच कराई।
अज्ञात कारणों से लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि किशोरी के पिता कहीं बाहर काम करते हैं फांसी लगाये जाने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है । वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत किन कारणों से हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी गई है।