Surguja Road Accident News : सोमवार की शाम 4:30 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे पति-पत्नी व बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. आप सभी को बता दे कि यह हादसा छत्तीसगढ़ केसरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 पर काराबेल से लगे बमलाया के पास हुआ. हादसा इतना भयानक था कि कार और कार में सवार लोगों के परखचे उड़ गए.
सिंगरौली से उड़ीसा जा रहा था परिवार
हादसा छत्तीसगढ़ केसरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 पर काराबेल से लगे बमलाया के पास हुआ. हादसा इतना भयानक था कि कार और कार में सवार लोगों के परखचे उड़ गए. बताया जा रहा है कि परिवार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से ओडिशा स्थित अपने गृहग्राम जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। टक्कर में कार के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं तीनों के शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को सीतापुर अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया है.
सिंगरौली के एनटीपीसी में थे कार्यरत
सीतापुर पुलिस ने बताया कि ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी हरिनारायण शर्मा उम्र 58 वर्ष एमपी के सिंगरौली में एनटीपीसी में कार्यरत थे। वे सोमवार को पत्नी चंदा शर्मा उम्र 53 वर्ष व बेटे पीयुष उम्र 25 वर्ष के साथ कार क्रमांक ओडी एच 7588 से मूल निवास सुंदरगढ़ ओडिशा जा रहे थे
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
वे सीतापुर के काराबेल में एनएच 43 पर बमलाया के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 7957 के चालक ने टक्कर मार दी
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
भिड़ंत के बाद चालक ट्रक समेत कार को घसीटते एक किमी दूर तक ले गया। इसके बाद ट्रक चालक सडक़ किनारे गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई
टुकड़ों में बटे शव
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत कर कार को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला। इसके बाद गैस कटर से कार को काटकर पुलिस ने शवों को पीएम के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। घटना स्थल से कार समेत ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले आई है।