सिंगरौली समाचार : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने पुलिस लाईन पचौर में साप्ताहिक जनरल परेड का किया निरीक्षण

snewsmp.com
2 Min Read
सिंगरौली समाचार

सिंगरौली समाचार : पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस लाईन पचौर में साप्ताहिक जनरल परेड का निरीक्षण किया। प्रातः 06 बजे पुलिस अधीक्षक का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ। जनरल परेड के दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तम वेशभूषा, टर्न आऊट के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा एवं ईनाम दिये गये इसके बाद मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई । इसी क्रम में थानो से आये वाहनो का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों के बेहतर रख-रखाव एवं रन डायरी को दुरूस्त रखने के निर्देश दियें गयें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो कि समस्यओ को गंभीरतापूर्वक सुना एवं त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई साथ ही परेड मे उपस्थिति अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेहतर अनुशासन में रहने एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग व सचेत रहने की समझाइश दी गई। एवं पुलिस लाईन की प्रधान लेखक कक्ष, शस्त्रागार शाखा, स्टोर शाखा व वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया।

सिंगरौली समाचार
सिंगरौली समाचार

जनरल परेड में रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सूबेदार आशीष तिवारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन एवं थाना चौकी क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।

MP Employees News : मोहन सरकार ने MP के 5 लाख कर्मचारियों को दिया तोहफा,36 साल बाद सैलरी में होगी बढ़ोतरी

Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.