Singrauli News : आरईएस के कार्यपालन यंत्री ने सैक्टर प्रभारियों के कार्यभार क्षेत्र में परिवर्तन करते हुये सहायक यंत्रियों को प्रभारी बनाया है। वही संविदा सहायक यंत्रियों का प्रभार छीन लिया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2023 में आरईएस विभाग के प्रमुख अभियंता ने निर्देश जारी किया था कि संविदा पदस्थ सहायक यंत्रियों को तकनीकी स्वीकृति जारी करने का अधिकार नही है। इसके बावजूद जिला पंचायत के सीईओ ने संविदा सहायक यंत्रियों पर दरियादिली दिखाते हुये बैढ़न जनपद क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों का कामकाज देखने के लिए जिम्मा सौंप दिया था। जिसको लेकर जिला पंचायत विभाग आये दिन सुर्खियों में बना रहा। वही आरईएस के प्रमुख अभियंता के आदेश के बाद कार्यपालन यंत्री ने संविदा सहायक यंत्रियों का तकनीकी आदेश पावर छीनकर दो अलग-अलग सहायक यंत्रियों को सेक्टरवार प्रभार सौंपने का आदेश जारी करने के उपरांत सवाल उठ रहा है कि करीब डेढ़ साल की दरमियान संविदा सहायक यंत्रियों ने पंचायतों में करोड़ों के कार्यो का तकनीकी स्वीकृति आदेश जारी किया था। क्या वह तकनीकी स्वीकृति अवैध श्रेणी के दायरे में है। इसका ठोस जवाब कार्यपालन यंत्री आरईएस सिंगरौली के पास भी नही है। इस संबंध में चर्चा है कि संविदा सहायक यंत्रियों पर जिला पंचायत के उच्च अधिकारियों का संरक्षण है। जिसके चलते कार्य पालन यंत्री भी बेवस नजर आ रहे थे। अब आनन-फानन में पिछले वर्ष प्रमुख अभियंता के द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर संविदा सहायक यंत्रियों का तकनीकी स्वीकृति प्रभार छीनने के बाद आरईएस कार्यपालन यंत्री भी सवालों के कटघर्रे में आ गए हैं।
ईई को भी नहीं है सहायक यंत्री को प्रभार देने का अधिकार
आरईएस विभाग में भर्रेशाही कम नही है। कार्यपालन यंत्री अपने पद का दुरूपयोग करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। उपयंत्रियों को प्रभारी सहायक यंत्री मनरेगा जब मन आया तब बना देते हैं। जबकि 20 जुलाई 2020 को तत्कालीन विकास आयुक्त भोपाल ने एक आदेश जारी किया था। जिसमें उपयंत्रियों को प्रभारी सहायक यंत्री मनरेगा का प्रभार देने पर नाराजगी जाहिर व्यक्त करते हुये कहा कि यदि ऐसा करना आवश्यक हो तो कारण सहित प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरणकर्ता को भेजे। अधोहस्ताक्षरी के अनुमोदन के बिना नियमित सहायक यंत्री को हटाकर उपयंत्री को सहायक यंत्री का प्रभार न दे। इसके बावजूद सिंगरौली में प्रभार छीनने व चहेेतों को देने का सिलसिला चलता रहा।
Singrauli News : चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात को किया पार! एक साथी चोर पकड़ाया