Singrauli News : सिंगरौली पुलिस ने 10 चोरियों का किया खुलासा,19 लाख रुपये का मशरुका के साथ पांच आरोपी को किया गिरफ्तार 

Vikash Kumar Yadav
10 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन मे, नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते के नेतृत्व में गठित विशेष टीम थाना प्रभारी बैढ़न निरीक्षक अशोक सिंह परिहार व पुलिस बल ने सूने घरों क़ो निशाना बनाने वाले गिरोह के सदस्यों क़ो गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 17.01.25 को फरियादी शिवप्रसाद मिश्रा पिता गोपाल शरण मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी पचखोरा द्वारा रिपोर्ट की गई कि- दिनांक 15.01.25 को वह अपने घर में ताला लगाकर बनारस चले गये थे जब दिनांक 17.01.25 को बापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा व आलमारी का लाक टूटा था, आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी 3100 रूपए नही था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अप.क्र. 63/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शहर में हो रही चोरियों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की त्वरित पता साजी के निर्देश दिये। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिवकुमार वर्मा के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री पीएस परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी.अशोक सिंह परिहार व पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर जाकर जांच कार्यवाही की गई । विभिन्न सी.सी.टी.वी. फुटेज, तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन से संदेहियों की पहचान सुनिश्चित की गई। उसके उपरांत दिनांक 22.01.2025 को आरोपी (01) अनुज प्रताप दुबे उर्फ पेशी पिता स्व. चन्द्रिका राम दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी गडहरा थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) (02) रामजी बसोर पिता बलबीर बसोर उम्र 26 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां जिला सिंगरौली (म.प्र.) (03.) रामधारी बसोर पिता महिपाल बसोर उम्र 30 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां जिला सिंगरौली (म.प्र.) (04.) सुरेश सोनी पिता सियाराम सोनी उम्र 48 वर्ष सा. नौगई थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) (05) कृष्णाराम सोनी पिता घासीराम सोनी उम्र 58 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो से और भी महत्वपूर्ण सुराग मिले है, की तस्दीक की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

दिनांक 17.01.25 को ग्राम पचखोरा में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों एवं शहर के मुख्य मार्गों में लगे पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिया एवं पूर्व की चोरियों का तरीका वारदात एक समान होने के आधार पर विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को देखने पर संदेहियों का हुलिया प्राप्त कर उसी हुलिया के आधार पर पुलिसिया आसूचना तंत्र की सक्रियता एवं तकनीकी सहयोग से आरोपियों तक पहुचा गया ।

सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया

1. दिनांक 05.11.2023 को सुधान्शु कुमार शाह निवासी नौगढ़ के घर में सोने चांदी के जेवरात चोरी करना, (अप.क्र. 1668/23 धारा 457,380 भादवि )

2. दिनांक 16.01.2024 को फरियादी छत्रपति सिंह निवासी पुलिस लाईन पचौर के घर में सोने चांदी के जेवरात, सोने के सिक्के व नगदी चोरी करना, (अप.क्र.53/24 धारा 457,380 भादवि )

3. दिनांक 20.04.2024 को भास्कर मिश्रा निवासी पचखोरा के घर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करना (अप.क्र.624/24 धारा 457,380 भादवि )

4. दिनांक 10.06.24 को फरियादी वंशपति प्रसाद शर्मा निवासी पचखोरा के घर में सोने के सिक्के व चांदी जेवर चोरी करना (अप.क्र.837/24 धारा 457,380 भादवि)

5. दिनांक 03.06.24 को फरियादी राजेन्द्र प्रताप सिंह दुबे निवासी पचखोरा के घर में सोने चादी के जेवरात व नगदी 35000 रूपए। (अप.क्र.830/24 धारा 457,380 भादवि)

6. दिनांक 13.06.24 को फरियादी गंगोत्री पनिका निवासी पचौर के घर में सोने के सिक्के व चांदी जेवर चोरी करना (अप.क्र.849/24 धारा 454,380 भादवि)

7. दिनांक 15.07.24 को फरियादी रामानुज चौधरी निवासी डीएव्ही रोड बैढ़न के घर में सोने चांदी के जेवरात चोरी करना (अप.क्र.1019/24 धारा 454,380 भादवि)

8. दिनांक 16.08.24 से 22.08.24 के मध्य को फरियादी पूजा जाटव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पचखोरा के घर में सोनी चांदी के जेवरात चोरी करना। (अप.क्र. 1151/24 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस

9. दिनांक 10.10.24 को फरियादिया रचना सिंह पति अमित सिंह चौहान निवासी बिलौजी तेलियान के घर में सोने चांदी के गहने एवं नगदी 80000 रूपए चोरी करना। (अप.क्र. 1324/24 धारा 304(ए), 331(4) बीएनएस

10. दिनांक 16.01.25 को फरियादी शिवप्रसाद मिश्रा निवासी पचखोरा के घर में सोने चांदी के गहने एवं नगदी 3100 रूपए चोरी करना। ( अप.क्र. 63/25 धारा 304(ए), 331(4) बीएनएस

ऐसे देते थे घटनाओं क़ो अंजाम / तरीका -ए- वारदात

  • सूने घरों को निशाना बनाते थे व एक घर क़ी 3-4 बार घूम – घूम कर रैकी करते थे व ब़डे सूने ताला बंद घरों को निशाना बनाते थे।
  •  प्रायः घटनास्थल के सामने से तेजी से गुजरते हैं और कनकी निगाहों से देखते थे। चिन्हित घर की घटना कारित करने के ठीक पहले तक रात 12.00 बजे तक भी रैकी करते थे ।
  •  घटनास्थल से थोड़ी दूर जाकर या बगल से सूने घर की अच्छी से रैकी करते हैं, देखते थे।
  • घटनास्थल रवाना होने से पूर्व अपने मोबाइल या तो स्विच ऑफ कर लेते हैं या फ्लाइट मोड में डालते हैं।
  • मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ टॉर्च के रूप में करते हैं।
  • अलमारी आदि क़ो धीरे से जमीन पर लिटाते हैं और सब्बल और हथोड़े क़ी मदद से अलमारी के दरवाजों के बीच सब्बल फसाकर खोल देते है। आलमारी की आवाज से बचने के लिये उसके नीचे गद्दा या तकिया का इस्तेमाल करते है ।
  • घटना में एक आरोपी रामजी बसोर घटना करने वाले दो अन्य आरोपियों अनुज उर्फ पेशी दुबे और रामधारी बसोर को घटनास्थल वाले क्षेत्र में मोटरसायकल से छोड़ता था और घटना के बाद घटनास्थल से दूर पहले से चिन्हित स्थान से मोटरसायकल में बिठाकर ले जाता था। आरोपी रामजी बसोर इस घटना में लाजिस्टिक सपोर्ट देता था।
  • घटनास्थल से CCTV फुटेज /DVR आदि उखाड़कर ले जाते थे।
  • घटना कारित करने का औसतन समय रात्रि 01.00 बजे 03.00 बजे का है।
  • गैंग का मुख्य सरगना अनुज उर्फ पेशी दुबे निवासी निवासी गड़हरा, अपने साथियों के साथ रैकी करता था।

गिरफ्तार आरोपी

अनुज प्रताप दुबे उर्फ पेशी पिता स्व. चन्द्रिका राम दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी गडहरा थाना बैढन , रामजी बसोर पिता बलबीर बसोर उम्र 26 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां , रामधारी बसोर पिता महिपाल बसोर उम्र 30 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां , सुरेश सोनी पिता सियाराम सोनी उम्र 48 वर्ष सा. नौगई थाना बैढ़न , कृष्णाराम सोनी पिता घासीराम सोनी उम्र 58 वर्ष निवासी बाघाडीह थाना बरगवां

कुल जप्त मशरुका

  • 176 ग्राम सोने के जेवरात व सिक्के व 03 किलो चांदी ।
  • घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल।
  • घटना को कारित करने हेतु इस्तेमाल किये गये हथियार सब्बल संख्या 02
  • जप्त मशरुका की कुल कीमत 19 लाख रुपये।

खुलासा व गिरफ्तार करने वाली टीम

पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, थाना प्रभारी बैढ़न निरी. अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी. श्रीमती अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी बरगवा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, निरीक्षक यू.पी सिंह, उनि अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक संदीप नामदेव थाना विंध्यनगर, उप निरीक्षक अमन वर्मा थाना नवानगर, उनि उदय सिंह करिहार, उनि विनोद सिंह, उनि केपी सिंह,उनि आर.डी बंसल, उनि साहबलाल सिंह, सउनि पप्पू सिंह,अरविंद द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, अशोक सिंह बघेल, सुरेन्द्र रावत, पंकज सिंह, विशेषर साकेत, प्रआर 426 जीतेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र रावत, पंकज सिंह,सुरेन्द्र भुजवा, अवधलाल सोनी, दयाशंकर शर्मा, अरविंद सिंह, लल्लू सिंह, संजय यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, गजराज सिंह, रामदरस साकेत, राजेश सिंह,सुनील यादव,सुनील सिंह, विवेक पटेल, राहुल सिंह, संदीप सिंह,शकुन्तला यादव, आर. मनीष पाण्डेय, गौतम कुमार, टुम्मन पन्द्रे, संजू धुर्वे, अभिमन्यु उपाध्याय, जागलाल उइके, अजय कुशवाहा, बृजेन्द्र धाकड़,सुधीर सिंह, सीसीटीवी कंट्रोल रूम मुकेश मिश्रा, सायबर सेल नंदकिशोर रूहेला, राहुल कुशरो का सराहनीय योगदान रहा।

Mahakumbh 2025 Mona Lisa: क्या आप जानते हैं कुंभ मेला में मोनालिसा कौन है?

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!