Singrauli News : कम्पनी की प्रताड़ना से प्रताड़ित युवक ने लगाई फांसी

snewsmp.com
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : एपीएमडीसी कोल माइंस के अधिकारियों एवं अदानी कंपनी के बच्चा प्रसाद सीओ के प्रताड़ना से व्यथित होकर मुआवजा न देने से व्यक्तित्व होकर ग्राम खनूआ निवासी मोहन साहू पिता नारायण साहू द्वारा अपने निजी निवास ग्राम खंनूआ में फांसी लगाकर मरने की जांच कराई जाए एवं कंपनी प्रबंधन एपीएमडीसी एवं बच्चा प्रसाद अदानी कंपनी के सीईओ के विरुद्ध आपराधिक दर्ज की जाकर जांच करने की मांग दिनांक 18 जुलाई ग्राम खंनुआ तहसील सराई निवासी मोहन साहू पिता नारायण साहू द्वारा एपीएमडीसी कोड माइंस झलरी मझौली तहसील सरई के प्रबंधन से एवं अदानी कंपनी के सीईओ बच्चा प्रसाद से मकान का मुआवजा की मांग पर कंपनी प्रबंधन द्वारा डांटने फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने पर व्यथित होकर रात में अपने घर खंनुआ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी गई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फांसी की जानकारी होने पर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री वंशमडी प्रसाद वर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल युवक कांग्रेस के महामंत्री योगेश पांडे खंनुआ के जनपद सदस्य प्रेम सिंह गौड एवं मोतीलाल सिंह सरपंच खनुआ एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी 19 जुलाई को ग्राम खनुआ तहसील सरई मोहन साहू के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं मोहन साहू के पत्नी तथा परिजनों को संतान दी और वास्तु स्थिति की जानकारी उनकी पत्नी से ली मोहन साहू कीपत्नी ने बताया कि ग्राम खनुआ के मकान में घटना के दिन हम और मेरे पति मोहन साहू ही थे हमारे दोनों बच्चे लड़का लड़की अपने बाबा के साथ ग्राम मझौली चले गए थे हम दोनों पति-पत्नी एक दिन पहले एपीएमडीसी कोल माइंस के प्रबंधक से अपने मकान के ऊपर बने दूसरे छत का मुआवजा वह दो हैंड पंपों का मुआवजा एवं मरी मुर्गी का मुआवजा तथा बच्चों की नौकरी की मांग करने के लिए गए थे साथ ही अदानी कंपनी के सीईओ बच्चा प्रसाद से भी मुआवजा भुगतान करने की माग की है.

बच्चा प्रसाद ने हम लोगों को गाली गलौज एवं डांट कर कंपनी से बाहर कर दिया मुआवजा मांगने पर पुलिस से फर्जी मुकदमा कायम करने की धमकी दी जिससे व्यथित होकर मेरे पति मोहन साहू ने घर जाकर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया हमारे पति के मौत के लिए पूरी तरह से अदानी कंपनी का सीईओ बच्चा प्रसाद एवं एपीएमडीसी कोल माइंस का प्रबंध है उपरोक्त घटना को देखते हुए पूर्व मंत्री बांसमणि प्रसाद वर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल युवक कांग्रेस के महामंत्री योगेश पांडे खनुआ के जनपद सदस्य प्रेम सिंह गौड़ एवं मोतीलाल सिंह सरपंच खनुआ ने जिला प्रशासन से माग की है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अडानी के सीईओ बच्चा प्रसाद के विरुद्ध एवं एपीएमडीसी कोल माइंस के प्रबंधन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी मृत परिवार एवं विस्थापितों के साथ एक बड़ा आंदोलन एवं घेराव प्रदर्शन करेगी जिसका नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश नेता लोग करेंगे।

Singrauli News : दो शिक्षक व जन शिक्षक पर DEO की गिरी गाज,एक निलंबित, वेतन वृद्धि भी रोकी

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.