Singrauli News : भारत सरकार के केन्द्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे का सिंगरौली जिलें में आगमन कल होगा। राज्य मंत्री श्री दुबे के जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार 14 जुलाई को रात्रि 8 बजे सिंगरौली एनसीएल गेस्ट हाउस में आगमन एवं रात्रि विश्राम होगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री दुबे 15 जुलाई सोमवार प्रातः 9:45 बजे से 10: 45 बजे एनसीएल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री 10:45 बजे एनसीएल मुख्यालय से प्रस्थान कर 11:45 बजे जयंत माइंस पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे तक जयंत सीएचपी का निरीक्षण करेगें। दोपहर 1:15 बजे एनसीलए गेस्ट हाउस आगम एवं आरक्षित, दोपहर 2:45 बजें एनसीएल गेस्ट हाउस के वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगें।
https://snewsmp.com/singrauli-news-in-singrauli-madhya-pradesh-a-young-man-had-to-face-serious-consequences-for-teasing-asha-workers-he-was-chased-and-beaten-with-slippers/