Singrauli News : सिंगरौली जिले के निवासी सतीशा कुमार चौरसिया ने ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का लाभ लेकर स्वयं के इलेक्ट्रिक व्हीकल का व्ययवसाय शुरू किया हैं। योजना के माध्यम से वे स्वयं तो स्वावलंबी बने ही, साथ ही इस व्यवसाय के माध्यम से अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है।
सतीश बताते है कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत रु. 25 लाख का ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया, जो उन्हें बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा विन्ध्यनगर 25 लाख का ऋण से प्राप्त हुआ है। उन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल शॉप को शुरू करने में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिंगरौली के अधिकारियों का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली जिसके बाद उनके द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल शॉप शुरू करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग सिंगरौली में संपर्क किया।
महाप्रबंधक उद्योग द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वे इस योजना का लाभ लेकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने के साथ उन्हें योजना के प्रावधानानुसार ब्याज में छूट आदि का लाभ मिला है। सतीश को इस व्यवसाय से प्रत्येक माह लगभग अच्छी आमदनी हो रही है तथा वे अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे रहे है। उन्होंने बताया कि वे बैंक ऋण की किश्तें भी नियमित जमा कर रहे है।सतीश ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव धन्यवाद देते है।
Singrauli News : तहसीलदार ने अपनी कमी छिपाने पटवारी को बनाया बलि का बकरा