Singrauli News : सरपंच के पति-पुत्र ने शिकायतकर्ता को डंडों से पीटा,जांच अधिकारी के समझ सरपंच के परिजनों ने की गुंडागर्दी - SNEWS MP

Singrauli News : सरपंच के पति-पुत्र ने शिकायतकर्ता को डंडों से पीटा,जांच अधिकारी के समझ सरपंच के परिजनों ने की गुंडागर्दी

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम दादर निवासी एक युवक को ग्राम पंचायत के कार्यो में हुई अनियमितता की शिकायत करना भारी पड़ गया है। आज दोपहर के समय करीब 3 बजे जांच अधिकारी के सामने ही सरपंच के पति एवं उसके पुत्र तथा ससुर व अन्य ने लाठी से शिकायतकर्ता भागीरथी विश्वकर्मा को दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगे।

पीड़ित भागीरथी विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत में तालाब, कूप, नाली एवं सामुदायिक शौचालय, निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत कई बार जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के यहां की गई थी। आज जनपद चितरंगी से जांच अधिकारी दादर पंचायत जांच करने पहुंचे थे। तभी सरपंच सुरतनिया देवी के पति मनोज प्रजापति व पुत्र प्रदीप प्रजापति, ससुर हंशलाल प्रजापति व अन्य स्वयंबर प्रजापति ने लाठी से मारपीट करने लगे। उनका कहना था कि शिकायत क्यो कर रहे हो। इस दौरान आरोपियों ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं मे फर्जी फंसाने का धमकी देने लगे।

इनका कहना

शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है। शिवपूजन मिश्रा-निरीक्षक, थाना बरगवां

Singrauli News : अज्ञात कारणों से 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला किया समाप्त 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!