Singrauli News : म्यार नदी से रेत की चोरी कर शहर आ रहे एक ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर का एक ट्रैक्टर रेत लोड करके अंबेडकर चौक की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और रेत लोड ट्रैक्टर चालक जब अंबेडकर चौक के पास पहुंचा, तभी पुलिस ने रोककर चालक नीरज कुमार पनिका पिता हंसराज पनिका उम्र 20 साल निवास सिंगरौलिया से रेत परिवहन किए जाने संबंधी दस्तावेज मांगे तो चालक मौके पर कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया।
लिहाजा पुलिस ने रेत लोड ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, रामजी शर्मा, पप्पू सिंह, अनिल नवैत, टुम्मान पंद्रे शामिल थे
भारत की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 की बिक्री हुई शुरू, मिल रहा है 108 KM का माइलेज