Singrauli News : हत्या के मामले में जिला जेल पचौर में बंद आरोपी जग्गू बैगा पिता मोहन बैगा की मौत हो गई। आरोपी की बीती रात 9 तबीयत बिगड़ी और फिर हार्ट अटैक आने से जेल में ही मौत हो गई। जहां ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहारी ने जेल अधीक्षक को बंदी की मौत के मामले की सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में बंद आरोपी जग्गू बैगा पिता मोहन बैगा उम्र 60 वर्ष निवासी कनुहड़ थाना मोरवा की पचौर जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। आरोपी के दो बेटे और दो बेटियां भी हत्या के मामले में भी सजा काट रहे हैं। आरोपी 27 मई 2024 से हत्या के मामले में जेल में बंद था। जहां जग्गू की मौत की खबर जेल अधीक्षक ने उसके परिजनों को दी। खबर लगते ही रिश्तेदार जेल पहुंचे। जहां आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।