Singrauli News : जेल में बंद हत्या के आरोपी की हार्ट अटैक से मौत, दो बेटे और दो बेटियां भी हत्या के मामले में काट रहे है सजा

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : हत्या के मामले में जिला जेल पचौर में बंद आरोपी जग्गू बैगा पिता मोहन बैगा की मौत हो गई। आरोपी की बीती रात 9 तबीयत बिगड़ी और फिर हार्ट अटैक आने से जेल में ही मौत हो गई। जहां ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहारी ने जेल अधीक्षक को बंदी की मौत के मामले की सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में बंद आरोपी जग्गू बैगा पिता मोहन बैगा उम्र 60 वर्ष निवासी कनुहड़ थाना मोरवा की पचौर जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। आरोपी के दो बेटे और दो बेटियां भी हत्या के मामले में भी सजा काट रहे हैं। आरोपी 27 मई 2024 से हत्या के मामले में जेल में बंद था। जहां जग्गू की मौत की खबर जेल अधीक्षक ने उसके परिजनों को दी। खबर लगते ही रिश्तेदार जेल पहुंचे। जहां आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Singrauli News : सिंगरौली में जलती चिता से पुलिस ने निकलवाया मजदूर का अधजला शव,सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.