Singrauli News : जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर-2 मोहल्ले में शनिवार की दोपहर एक अधेड़ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सोनी पिता राम गोपाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी नवजीवन विहार सेक्टर-2 अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। जब परिजनों ने देखा तो अधेड़ की मौत हो चुकी थी। तत्काल सूचना विंध्यनगर पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस फांसी के फंदे से अधेड़ को नीचे उतारा गया। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।