Singrauli News : : सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले मलगा सरपंच रमेश साहू को आगजनी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरपंच ने पड़ोस में स्थित एक किराना दुकान संचालक से विवाद किया। विवाद के बाद आरोपी ने दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया था। दुकान को आग के हवाले करने के मामले में बंधौरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपी सरपंच रमेश साहू, राजकुमार साहू व कृष्णदेव विश्वकर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी मलगा सरपंच के खिलाफ बंधौरा, माड़ा में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि सरपंच इतना रसूखदार है कि वह पुलिस तक को धमकी देने में पीछे नहीं रहता था। पुलिस जब भी कार्रवाई करने जाती तो वह अपने गुर्गों को आगे कर देता और बेवजह ही पुलिस चौकी और थाने का घेराव करने लगता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी सरपंच की कुंडली तैयार की जा रही है। जरुरत पड़ी तो जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।
10 लाख से अधिक का हुआ था नुकसान
पुलिस की मानें तो आरोपी सरपंच ने मई माह में रामशोभ गुप्ता के दुकान और में आग लगा दी थी। आग से रामशोभ को करीब दस लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ था। पुलिस की मानें तो आरोपी सरपंच के खिलाफ पूर्व में एससी/एसटी का भी एक मामला दर्ज है। बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल ने बताया कि दुकान व मकान में आग लगाने वाले मलगा सरपंच सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।