Singrauli News : माड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले मलगा सरपंच रमेश साहू गिरफ्तार, किराना दुकान में लगा दिया था आग

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : : सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले मलगा सरपंच रमेश साहू को आगजनी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरपंच ने पड़ोस में स्थित एक किराना दुकान संचालक से विवाद किया। विवाद के बाद आरोपी ने दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया था। दुकान को आग के हवाले करने के मामले में बंधौरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपी सरपंच रमेश साहू, राजकुमार साहू व कृष्णदेव विश्वकर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपी मलगा सरपंच के खिलाफ बंधौरा, माड़ा में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि सरपंच इतना रसूखदार है कि वह पुलिस तक को धमकी देने में पीछे नहीं रहता था। पुलिस जब भी कार्रवाई करने जाती तो वह अपने गुर्गों को आगे कर देता और बेवजह ही पुलिस चौकी और थाने का घेराव करने लगता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी सरपंच की कुंडली तैयार की जा रही है। जरुरत पड़ी तो जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।

10 लाख से अधिक का हुआ था नुकसान

पुलिस की मानें तो आरोपी सरपंच ने मई माह में रामशोभ गुप्ता के दुकान और में आग लगा दी थी। आग से रामशोभ को करीब दस लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ था। पुलिस की मानें तो आरोपी सरपंच के खिलाफ पूर्व में एससी/एसटी का भी एक मामला दर्ज है। बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल ने बताया कि दुकान व मकान में आग लगाने वाले मलगा सरपंच सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Singrauli Nagar Nigam Bharti 2024 : सिंगरौली नगर निगम में समय पाल, भृत्य, चौकीदार, सफाई संरक्षक समेत अन्य कई पदों पर निकली भर्ती,संपूर्ण जानकारी देखें 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.