Singrauli News : जूनियर इंजीनियर एमपीईबी के सूने आवास में लाखों रूपये की चोरी

snewsmp.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : कोतवाली बैढ़न के समीपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पचखोरा में अज्ञात चोरों जूनियर इंजीनियर प्रवर्तन मप्रपूक्षेविवि कंपनी लिमिटेड में पदस्थ के सूने आवास में धावा बोलकर लाखों रूपये के सामग्री को पार कर दिये। घटना की रिपोर्ट जूनियर इंजीनियर कुमारी पूजा जाटव ने कोतवाली में दर्ज कराई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अुनसार एमपीईबी बैढ़न शहर में पदस्थ जूनियर इंजीनियर कुमारी पूजा जाटव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पचखोरा में स्थित नन्दलाल गड़़ेरिया के मकान के प्रथम तल पर किराए से रह रही है। 16 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाने अपने गृह ग्राम चली गई थी। आज दिन गुरूवार की अल सुबह शक्तिपूंज टे्रन से वापस अपने किराए के आवास में पहुंची तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना पड़ोसियों को देते हुये कोतवाली में दी। जहां पुलिस मौके से पहुंच जांच पड़ताल की है। बताया जाता है कि महंगी एक पुखराज की अंगूठी सहित कई सोने-चॉदी की आभूषण व अन्य सामग्रियों को पार कर गए। बताया जा रहा है कि पचखोरा कॉलोनी में यह पहली चोरी की वारदात नही है। इसके पूर्व भी चोरों ने कुछ घरों में धावा बोलकर लाखों रू पये कीमत के सामग्री पार कर गए हैं। कोतवाली पुलिस चोरों का पता लगाने में अब तक नाकाम रही है।

Singrauli News : चाकू के दम पर 20 साल की युवती से रेप करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.