Singrauli News : सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर मोबाइल चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

snewsmp.com
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा लूट, चोरी नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधियों व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम को थाना बैढन के अप.क्र. 975/24 धारा 309(6) बीएनएस के 04 अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी अनुसार बीते शनिवार शाम को फरियादी जग नारायण सिह पिता छोटकू सिह उम्र 35 वर्ष सा. सपहा थाना चादँनी बिहारपुर जिला सूरजपुर छ.ग. ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने घर सपहा से सुबह अपनी मोटर सायकल से रिलायस शासन पावर कम्पनी में काम से आया था। काम करने के बाद शासन से बैढन करीबन आते समय करीबन 3 बजे राम लीला मैदान के पास प्लाजा के पीछे गनियारी पहुचा तभी पेशाब करने के लिए रोड के किनारे मोटर सायकल खडी किया व जैसे ही चलने लगा तभी बलियरी तरफ से चार अज्ञात व्यक्ति आये और हाथ मुक्का से मारने लगे तथा उठाकर जमीन मे पटक दिये और चारो लोग मिलकर पैंट की जेब मे रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 16 हजार रूपये का तथा जेब मे रखे 2000 रूपये लूटकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई। जो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई जो संदेही प्रियांशु भारती पिता यसबी प्रसाद भारती उम्र 18 वर्ष सा. ओड़गड़ी थाना बरगवा, आकाश सोनी पिता स्व. रामचरण सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक बैढ़न, रौनक साकेत पिता विजय साकेत उम्र 18 वर्ष सा. रामलीला मैदान के पीछे बैढ़न व एक विधि प्रतिकूल बालक द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया व आरोपियों के कब्जे से लूट किया गया मोबाइल व नगदी रकम 2000 रूपए बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा लूट की घटना करने वाले 04 अज्ञात आरोपियों की पहचान की जाकर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूट की संपत्ति बरामद की गई है।

इनका रहा योगदान

उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि विनोद सिंह चौहान, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रआर. जीतेन्द्र सेंगर, राहुल सिंह, अवधलाल सोनी, आर अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे, 781 अखिलेश माझी का सराहनीय योगदान रहा।

ये खबरे भी पढ़े : 

90 दशक का राजा बाइक एक बार फिर से मार्केट में लेगी एंट्री, बुलेट का तोड़ देगा गुमान 

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात ही अलग है सिंगल चार्ज पर चलता है 160 KM,मात्र 7,259 रुपए जमा करके ले आए घर 

मात्र 29 हजार में घर ले जाए ₹5 में 195 KM का माइलेज देने वाला धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Goat Farming : शुरू करें इस नस्ल की बकरी का पालन, कुछ ही महीनो में बना देगा लाखों रुपए का मालिक 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.