Singrauli News : सिंगरौली में शिक्षा व्यवस्था चरमराई, डीपीसी के निरीक्षण में बन्द मिली धौरहवा व खैरहनी विद्यालय

snewsmp.com
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिंगरौली के आरएल शुक्ला ने आज चितरंगी विकास खण्ड के आधा दर्जन से अधिक शास प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां प्राथमिक विद्यालय खैरहनी एवं धौरहवा में ताला लटका मिला । वही अन्य विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर शिक्षकों पर हिदायत देते हुये नसीहत भी दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र के आरएल शुक्ला ने आज दिन बुधवार को पूमावि कसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद 11 बजे पूमावि परसोहर का निरीक्षण किया। जिसमें प्रभारी एचएम अवकाश पर थे और दो शिक्षक प्राचार्य ने अन्य जगह तैनात किया है। शेष शिक्षक उपस्थित मिले। लेकिन इस दौरान क क्षा 6वीं एवं 7 वीं की कक्षाएं संचालित नही मिली। इसके बाद डीपीसी ने बीआरसी के साथ प्राथमिक स्कूल खैरहनी का निरीक्षण किया।

किन्तु विद्यालय में ताला लटका मिला। बताया गया कि आज तक नए शैक्षणिक सत्र से ही उक्त विद्यालय संचालित नही है। इसके बाद हरमा एवं गुरमुटा विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां भी छात्रों की उपस्थिति कम रही। वही प्राथमिक विद्यालय धौरहवा का दोपहर 1:30 बजे निरीक्षण किया। जहां विद्यालय बन्द मिली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां इसी तरह विद्यालय आये दिन बन्द रहती है। उधर माचीकला विद्यालय खुली मिली। छात्र एवं शिक्षक मौजूद थे। डीपीसी ने नवभारत को बताया कि निरीक्षण में बन्द मिली शाला के शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों के यहां शीघ्र भेजा जाएगा।

ये खबरें भी पढ़े : 

MP Road Accident  : मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया टवेरा गाड़ी, 5 लोगों ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम 6 घायल

MP Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई रूह कंपाने वाली वारदात, घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी का सिर धड़ से किया अलग 

Breaking News : ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों का धड़ शरीर से हुआ अलग

MP News : मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

PM Modi in Russia: मोदी ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमले का मुद्दा उठाया,कहा बच्चों और निर्दोष लोगों की मौत से दिल छलनी हो जाता है..

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.