Singrauli News : बगैर परमिट एवं टैक्स जमा किये चल रहे नौ ट्रक समेत दस वाहनों को बरगवां-सिंगरौली मार्ग में विशेष जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हुये तीन वैन वाहनों से नौ हजार रूपये की वसूल भी की है।
जानकारी के अनुसार बरगवां-सिंगरौली मार्ग में जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं उनकी टीम ने करीब आधा सैकड़ा वाहनों का जांच किया । जिसमें नौ ट्रक एवं एक ऑटो वाहन बिना परमिट एवं टैक्स जमा किये चल रहे थे। जिन्हे जप्त कर सुरक्षार्थ मोरवा थाना में खड़ा कराया गया है। वही जांच के दौरान तीन वैन वाहन चालकों के पास दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नही करा पाएं। जिनके विरूद्ध नौ हजार रूपये का जुर्माना वसूलकर कड़ी हिदायत दी गई।