Singrauli News : जिला परिवहन अधिकारी की बड़ी करवाई,बिना परमिट के चल रहे नौ ट्रक समेत एक ऑटो वाहन जप्त

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  बगैर परमिट एवं टैक्स जमा किये चल रहे नौ ट्रक समेत दस वाहनों को बरगवां-सिंगरौली मार्ग में विशेष जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हुये तीन वैन वाहनों से नौ हजार रूपये की वसूल भी की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार बरगवां-सिंगरौली मार्ग में जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं उनकी टीम ने करीब आधा सैकड़ा वाहनों का जांच किया । जिसमें नौ ट्रक एवं एक ऑटो वाहन बिना परमिट एवं टैक्स जमा किये चल रहे थे। जिन्हे जप्त कर सुरक्षार्थ मोरवा थाना में खड़ा कराया गया है। वही जांच के दौरान तीन वैन वाहन चालकों के पास दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नही करा पाएं। जिनके विरूद्ध नौ हजार रूपये का जुर्माना वसूलकर कड़ी हिदायत दी गई।

PM College of Excellence : सिंगरौली समेत मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का हुआ उद्घाटन, इस कॉलेजों में होंगे NEP के सभी कोर्स

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.