Singrauli News : बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भलुगढ़ गांव के एनएच 39 में बीती रात दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक अधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि पॉच लोग घायल है। दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार बीती रात बुधवार को करीब 10 बजे सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन एनएच 39 के भलुगढ़ में दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर हुई। जिसमें बृजेन्द्र साकेत पिता तौलत राम साकेत उम्र 40 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि रवि साकेत पिता राम मनोहर साकेत उम्र 17 वर्ष, शनि साकेत पिता भोला प्रसाद साकेत उम्र 20 वर्ष सभी निवासी तेलदह घायल हो गये। जिनका इलाज बैढ़न में चल रहा है। वही तीन अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक घायल युवकों का रिश्ते में चाचा है। दोनों बाईक चालक तेज गति में थे।