Singrauli News : दो मोटरसाइकिलों में सीधी भिड़ंत, एक अधेड़ की मौत,5 युवक घायल

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भलुगढ़ गांव के एनएच 39 में बीती रात दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक अधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि पॉच लोग घायल है। दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस के अनुसार बीती रात बुधवार को करीब 10 बजे सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन एनएच 39 के भलुगढ़ में दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर हुई। जिसमें बृजेन्द्र साकेत पिता तौलत राम साकेत उम्र 40 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि रवि साकेत पिता राम मनोहर साकेत उम्र 17 वर्ष, शनि साकेत पिता भोला प्रसाद साकेत उम्र 20 वर्ष सभी निवासी तेलदह घायल हो गये। जिनका इलाज बैढ़न में चल रहा है। वही तीन अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक घायल युवकों का रिश्ते में चाचा है। दोनों बाईक चालक तेज गति में थे।

Singrauli News : किसानों का हाल जानने किसान के खेत में पहुचे कलेक्टर,खेत में कलेक्टर को पाकर गदगद हुए किसान

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.