Singrauli News : नदी में बहे अधेड़ का शव दूसरे दिन झाड़ियों में फंसा मिला

snewsmp.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के कछरा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति बुधवार की शाम को नदी में बह गया था। नदी में बहे अधेड़ सेवक लाल सिंह उम्र 55 साल का शव शुक्रवार को नदी के बीच झाड़ियों में फंसा मिला। बताया जा रहा है कि सेवक लाल मवेशी चराने के लिए कंदास नदी की तरफ गए थे। उफनाती नदी की तरफ कुछ मवेशी गए, जिनको हांकते समय पैर फिसल गया और उफनाती नदी में डूब गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शाम के समय मवेशी जब घर पहुंच गए और सेवकलाल नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में निकले। काफी रात होने से परिजन वापस लौट आए और दूसरे दिन तलाश करते हुए जब जोबा गांव की तरफ गए, तब नदी के किनारे स्थित झाड़ियों में फंसा हुआ शव देखा। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Singrauli News : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 8 वर्षीय बालक की मौत

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

चोरी करना पाप हैं नदी किनारे सांप हैं.